अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

करनपठार स्टाफ के द्वारा 22 पाव जीनीयस शऱाब अवैध रूप से बिक्री करते पकडा गया 

करनपठार स्टाफ के द्वारा 22 पाव जीनीयस शऱाब अवैध रूप से बिक्री करते पकडा गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन एवं निरी. पी. सी. कोल थाना प्रभारी करनपठार के नेतृत्व में सउनि. मुनीन्द्र गवले, आर. 287 विनोद कुमार, चा. आर. 459 विक्रम सिंह मरावी थाना करनपठार के द्वारा 22 पाव अवैध जीनियस शऱाब पकडने में सराहनीय योगदान रहा धटना का विवरण दौरान कस्बा देहात भ्रमण जुर्म जरायम पता साजी हेतु के रवाना हुआ था

कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लहरपुर घाट मैन रोड के पास एक व्यक्ति शऱाब बिक्री करने हेतु रखा है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु हमराह गवाहान 01. महेश पिता मोहन बंजारा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बेनीबारी, 02. विक्रम मरावी करनपठार जिला अनूपपुर को हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार लहरपुर घाट मैन रोड के पास एक व्यक्ति मिला  जिसे घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया जो पूंछताछ पर अपना नाम- सुखपाल सिंह पन्द्राम पिता धन्नु पन्द्राम उम्र 35 वर्ष नि. रूसा पकरी ग्राम पंचायत बुंदेला थाना करंजिया जिला डिण्डौरी का होना बताया

आरोपी के पास मिला शऱाब रखने व बिक्री करने का अनुज्ञा पत्र चाहा गया जो न होना बताया, आरोपी का यह क्रत्य अपराध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के 22 पाव जीनीयस वजह सबूत के मुताबिक जप्ती पत्रक के दिनांक 22/01/2025 के 01.00 बजे जप्त किया जाकर मौके पर सील बंद किया गया आरोपी उपरोक्त को मामले में 07 वर्ष से कम सजा का प्रावधान होने से मुताबिक निर्देश माननीय न्यायालय के आरोपी को चालान पेश कराने का नोटिस दिया गया  गवाहान उपरोक्त के कथन लिये गये  जप्तशुदा शराब को थाना लाया जमा एच.सी.एम. किया । वापसी पर अपराध क्र. 26/2025 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV