कंजनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे , यात्रियों मे मची चीख पुकार
किशनगंज। कोलकाता से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से सिग्नल तोडते हुए मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में कंजनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना के बाद पिछले साल ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून को एक भीषण ट्रेन हादसे की यादें ताजा हो गई हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हादसे में पांच यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 35 से अधिक घायल हुए हैं।
यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज जा रही थी। इसके बाद हमलोगों ने बाहर निकलकर देखा तो ट्रेन की तीन बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत बड़ा हादसा हुआ है। निजबाड़ी से कुछ दूर पहले ट्रेन खड़ी थी। अचानक पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो बोगी एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई।
बचाव कार्य जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।