अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान कसरावद की बिटिया कनिका जैन ने जयपुर एमएनआईटी में किया टॉप, हासिल किया गोल्ड मेडल

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

कसरावद की बिटिया कनिका जैन ने जयपुर एमएनआईटी में किया टॉप, हासिल किया गोल्ड मेडल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव एवं विधायक सचिन यादव ने दी शुभकामनाएं

 

 

खरगोन/ कसरावद की होनहार बेटी कनिका जैन ने अपने परिवार, क्षेत्र और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। कनिका ने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी), जयपुर से एम.टेक. (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल अर्जित किया है।

कनिका जैन, कसरावद के प्रसिद्ध मेडिकल व्यवसायी आशीष पारसमल जैन की सुपुत्री हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना करते हुए पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने आज जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, बोरावां में कनिका जैन एवं उनके माता-पिता एवं दादी श्रीमती प्रेमलता जैन का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने बधाई देते हुए कहा कि –

“कनिका जैसी प्रतिभाशाली बेटियाँ आज नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने न केवल अपने परिवार का बल्कि सम्पूर्ण कसरावद क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बेटियाँ जब शिक्षा और परिश्रम से ऊँचाइयाँ छूती हैं, तो समाज में प्रगतिशील सोच को बल मिलता है।”

विधायक सचिन यादव का संदेश

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने कनिका की इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “कसरावद की माटी प्रतिभा से समृद्ध है। कनिका जैन ने यह सिद्ध किया है कि लगन, परिश्रम और संकल्प के बल पर कोई भी शिखर हासिल किया जा सकता है। मैं कनिका, उनके माता-पिता और परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। मुझे विश्वास है कि वे आगे भी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी।”

इस अवसर पर जेआयटी प्राचार्य डॉ. अतुल उपाध्याय, डीन डॉ. सुनील सुगंधी, फॉर्मेसी प्राचार्य डॉ. सुजीत पिल्लई , डायरेक्टर एमबीए डॉ. निशान्त दुबे, प्रियदर्शिनी स्कूल प्राचार्य डॉ. नितिन मिश्रा, आई.टी.आई. प्राचार्य प्रो. आशीष सैदानकर, सहित शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कनिका की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment