एटक का दो दिवसीय छठा अधिवेशन मधुबन क्लब में संपन्न
कन्हैया सिंह अध्यक्ष तो अजय विश्वकर्मा बनाए गए महामंत्री
राजनगर
संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक एसईसीएल का दो दिवसीय छठा अधिवेशन मधुबन क्लब राजनगर में संपन्न हुआ जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष रावेंद्र कुमार उपस्थित रहे वही विशेष वक्त के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरी, अशोक यादव सदस्य वेलफेयर बोर्ड, केंद्रीय महामंत्री हरिद्वार सिंह एवंअध्यक्ष अजय विश्वकर्मा उपस्थित रहे
दो दिनों तो चले इस अधिवेशन में एसईसीएल के समस्तक्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित हुए जहां सभी ने अपने-अपने विचार रखें जिससे संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ श्रमिकों की समस्याओं को कैसे सुलझाया जा सके आदि मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखें
इसके पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन में किया गया
जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष रावेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं एटक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कामरेड कन्हैया सिंह हसदेव क्षेत्र को एस ई सी एल एटक का अध्यक्ष एवं कामरेड अजय विश्वकर्मा विश्रामपुर को महामंत्री तथा विजय मुदलियार को कोषाध्यक्ष चुना गया उनके इस नियुक्ति से समस्त एटक कार्यकर्ताओं में हर्ष
अध्यक्ष कन्हैया सिंह एवं महामंत्री अजय विश्वकर्मा ने कहा कि हम मजदूर की समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखने का प्रयास करेंगे एवं हमारा यह पूरा प्रयास रहेगा की मजदूर की सत प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो वही मजदूरों के ऊपर सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना कर सभी श्रम कानून को तोड़कर सरकार चार श्रम संहिता को 1 अप्रैल से लागू करने का प्रयास करेगी लेकिन कोयला मजदूर भरपूर कोशिश करेगा संघर्ष करेगा और 20 मई को देशव्यापी एक एक दिवासी स्ट्राइक के माध्यम से सरकार को चैलेंज करेगा और इस श्रम संहिता को निरस्त करने की मांग करेगा
न होने पर हमारा कोयला श्रमिक और उग्र आंदोलन करेगा
इस अवसर पर भास्कर पांडे संजय सिंह अभय शर्मा अजीत सिंह राम शिरोमणि मिश्रा नवीन खान बृजभूषण सिंह शाहिद हसदेव क्षेत्र एवं अन्य सभी क्षेत्र के एटक कार्यकर्ता उपस्थित थे