अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

टेकनपुर की कामिनी और डबरा के रोहित ने आगरा के आर्य समाज में किया प्रेम विवाह, पिता पर लगाए गंभीर आरोप—पुलिस ने दस्तयाब कर सुरक्षित सौंपा पति के हवाले

WhatsApp Group Join Now

टेकनपुर की कामिनी और डबरा के रोहित ने आगरा के आर्य समाज में किया प्रेम विवाह, पिता पर लगाए गंभीर आरोप—पुलिस ने दस्तयाब कर सुरक्षित सौंपा पति के हवाले

डबरा और टेकनपुर क्षेत्र में चर्चित प्रेम विवाह का मामला अब पुलिस कार्रवाई के बाद सुलझ गया है। दीपावली के दिन टेकनपुर की कामिनी पटेल और डबरा के रोहित रावत ने घरवालों के विरोध के बावजूद आगरा के आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया। इसके बाद कामिनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने पिता और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर कामिनी के बयान दर्ज कराए हैं, जिसमें उसने साफ कहा है—”मैंने अपनी मर्जी से शादी की है और अब अपने पति रोहित के साथ ही रहना चाहती हूं।”

 

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) जयराज कुबेर के मार्गदर्शन और डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल तथा टेकनपुर चौकी प्रभारी बालवीर मावई की टीम ने प्रेमी युगल कामिनी पटेल और रोहित रावत को सुरक्षित दस्तयाब किया।

 

पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने कामिनी पटेल के बयान दर्ज किए। अपने बयान में कामिनी ने कहा कि वह अपनी इच्छा से घर से निकली थी और आगरा के आर्य समाज मंदिर में विधि-विधान से रोहित रावत के साथ विवाह किया है। इसमें रोहित की कोई गलती नहीं है और वह अब उसी के साथ रहना चाहती है।

 

कामिनी के पिता राकेश पटेल, जो बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में पदस्थ हैं, भी डबरा सिटी थाना पहुंचे, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) जयराज कुबेर और एसडीओपी सौरव कुमार की उपस्थिति में पिता-पुत्री के बीच बातचीत कराई गई। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कामिनी अपने निर्णय पर अडिग रही।

 

इसके बाद डबरा एसडीएम रूपेश रत्नेश सिंघई के समक्ष कामिनी पटेल के बयान दर्ज किए गए। उसने दोहराया कि अब उसका अपने पिता और परिवार से कोई संबंध नहीं है और उसे अब किसी प्रकार का खतरा भी नहीं है।

 

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने कामिनी पटेल को उसके पति रोहित रावत की सुपुर्दगी में सौंप दिया।

 

बाइट (एएसपी जयराज कुबेर)

“कामिनी और रोहित को पुलिस टीम ने दस्तयाब कर लिया है। लड़की के बयानों के अनुसार उसने अपनी इच्छा से शादी की है, जिसके बाद उसे कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पति रोहित को सौंप दिया गया है।”

आगरा के आर्य समाज में रचाया प्रेम विवाह, पिता के विरोध के बावजूद कामिनी बोली—“मैं अपनी मर्जी से रोहित के साथ रहना चाहती हूं।”

 

भरत रावत, संवाददाता, डबरा

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment