कलयुगी बेटे ने ममेरे भाई के साथ मां को उतारा मौत के घाटः शव कुएं में फेका, आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जंगल के कुएं में फेंक दिया। इस पूरी वारदात को उसने अपने ममेरे भाई साथ मिलकर अंजाम दिया।
शव को गद्दे में लपेटकर फेंका गया था। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की पहचान ग्राम दूनालजा निवासी 40 साल कमला पति स्व. ईश्वर बागरी के रूप में हुई। उसके हाथ पर ‘ॐ कमला बेन’ लिखा मिला। परिवारजनों ने शव की पुष्टि की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप के कारण मानसिक रूप से परेशान
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका का बेटा अर्जुन पिछले कुछ दिनों से गांव से लापता था, उसने ही घरेलू कलह की वजह से हत्या की थी। अर्जुन अपनी मां से वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप के कारण मानसिक रूप से परेशान था। साथ ही उसकी चरित्र शंका जुझार गुर्जर नामक व्यक्ति पर थी।