कलयुगी पोते ने ही कर दी थी दादी की हत्या,जनकपुर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
एमसीबी/जनकपुर। जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत घोड़धरा गांव में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात में मृतिका का सगा पोता ही हत्यारा निकला। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
सरपंच ने दी थी पुलिस को घटना की जानकारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार 02 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच ग्राम सरपंच लाल साय ने थाना जनकपुर को फोन कर सूचना दी कि ग्राम घोड़धरा में एक अधेड़ महिला अपने ही घर में खून से लथपथ अवस्था में मृत पड़ी है।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के निर्देश पर तत्काल जांच टीम मौके पर रवाना हुई।
महिला की पहचान बती बाई के रूप में हुई
मौके पर पहुंचे प्रार्थी कमलभान सिंह पुत्र नंदकेश्वर सिंह निवासी घोड़धरा ने बताया कि मृत महिला उसकी मां बती बाई है। 1 से 2 नवंबर की दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ के मार्गदर्शन में दो टीमें गठित की गईं
एक टीम को पंचनामा और साक्ष्य संकलन की जिम्मेदारी दी गई वहीं दूसरी टीम को आरोपी की तलाश और पतासाजी में लगाया गया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी मौके पर बुलाया गया और वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई।
पोते दीपक सिंह पर गहरा हुआ शक
जांच के दौरान मृतका के परिजन तो मौके पर मौजूद थे लेकिन उसका नाती दीपक सिंह वहां नही था। सरपंच के माध्यम से संपर्क करने पर दीपक ने पहले खुद को पेण्ड्रा फिर किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से फोन करने पर शहडोल में होना बताया। उसकी बातों में विरोधाभास होने पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शहडोल जाकर दीपक सिंह को हिरासत में लिया और जनकपुर लाकर सघन पूछताछ की।
दादी से शराब को लेकर हुआ था विवाद
पूछताछ में आरोपी दीपक सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह त्योहार के दिन अपनी दादी के घर गया था। दादी ने घर में देशी शराब बना रखी थी। जब दीपक ने शराब मांगी तो दादी ने मना कर दिया। इससे गुस्से में आकर दीपक ने घर में रखे लोहे के सब्बल से दादी के सिर पर तीन बार वार किया। जब दादी अधमरी हालत में गिर गईं तब भी वह नहीं रुका और घर में रखी टांगी से दो बार और सिर पर वार कर दिया जिससे बती बाई की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद दीपक ने हथियारों को पास के नाले में छिपाया और शहडोल भाग गया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया।
पुलिस टीम की रही सराहनीय भूमिका
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जनकपुर ओपी दुबे, उपनिरीक्षक दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक पुष्कल सिन्हा, संजय पांडेय, संदीप बागीस, आरक्षक मदन और सूर्यपाल की भूमिका सराहनीय रही।


















