नगर परिषद डोला के द्वारा कालरी प्रबंधक को कई बार दिए गए पत्र में कालरी प्रबंधक का धुलमूल रवैया
जनहित के निर्माण कार्य पर रोड़ा बनती आ रही कालरी प्रबंधक
तानाशाही के दम पर की जा रही हैंवी ब्लास्टिंग कभी भी घटित हो सकती है घटना
अयोध्या बी एल सिंह
![]()
अनूपपुर नगर परिषद डोला द्वारा उपक्षेत्रिय प्रबंधक राजनगर ओपन कास्ट को कई बार पत्र के माध्यम से खदान में हो रही हैवी ब्लास्टिंग के संबंध में साथ ही वार्डों में की जा रही जनहित के निर्माण कार्य के संबंध में वह अन्य कई जानकारियां पत्र के माध्यम से चाही गई थी जिस पर कालरी प्रबंधक द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाते हुए नगर परिषद के पात्र को कूड़े के दान में डाल दिया जाता रहा है
पत्र के माध्यम मांगी गई जानकारी जो निम्नानुसार हैं
1. नगर परिषद डोला अंतर्गत तत्कालीन समय में डोला वार्ड क्र. 12 राममंदिर, पुर्नावास ग्राम घोषित किया गया था, पुर्नावास ग्राम होने के नाते सन् 1995 से आज दिनांक तक पुर्नावास निति के तहत कौन-कौन से कार्य कराए गए?
2. वार्ड क्र. 12 में तत्कालीन समय से पूर्व राममंदिर की स्थापना की गई थी तत्कालीन समय के अधिकारियों द्वारा एक वचन पत्र दिया गया था. की भविष्य में राममंदिर के रख-रखाव, सफाई, पुताई, पेटिंग एवं डिस्टेम्परिंग की व्यवस्था एस.ई.सी.एल. कम्पनी राजनगर द्वारा कराई जावेगी। इस संबंध में आपके द्वारा क्या-क्या कार्यवाही की की गई?
3. आपके द्वारा किए जा रहे हैवी ब्लास्टिंग से पुर्नावास क्षेत्र वार्ड क्र. 12 में निर्मित घरो में दरार तक पड़ गये है. इसका असर अन्य वार्टी में भी आपको देखने को मिल सकता है, कई घर गिरने की स्थिति में है, जिसकी लिखित एवं मौखिक जानकारी अध्यक्ष/उपाध्यक्ष नगर परिषद डोला द्वारा दी गई थी, इस संबंध में आप दिनांक तक अपके द्वारा क्या कार्यवाही की गई है?
4. नगर परिषद् डोला बसाहट भरा क्षेत्र है माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के मनसा स्वरूप विभिन्न योजनाए जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, एफ.एस.टी.पी., एम.आर.एफ. अमृत 2.0 अंतर्गत नल-जल योजना, जिसमें लोगो के घर-घर तक पानी पहुँच सके जो कि सार्वजनिक एवं जनहित के कार्य के लिए उपयोगी है। क्या सार्वजनिक हित में कराए जा रहे कार्य को रोकना आपके द्वारा उचित कार्य है, हों या न में जवाब देने का कष्ट करें?
5. आपके द्वारा व्यक्तिगत लोगो के निर्माण पर किसी भी प्रकार का रोक नहीं लगाया जा रहा है लेकिन सार्वजनिक हित में मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजनाओ का क्रियान्वयन नगर परिषद् डोला द्वारा किया जाता है, हमेशा आपके द्वारा बाधा उत्पन्न किया जाता है जवाब दे? 6. नगर परिषद् डोला अंर्तगत अगर बसाहट है तो क्या शासन की योजनाओं का लाभ उनको न दिया
जाए, अगर नगर वासियों को पानी या और भी सुविधाओं का लाभ प्रदान न किया जाए
7. आपके द्वारा चूकि तानाशाही पूर्वक खदान चलाया जा रहा है जिसके कारण कई बार दुर्घटना भी हुई है और आने वाले समय में पुर्नावास स्थान वार्ड क्र. 12 में कभी भी मकान गिर सकते है इसकी जावाबदारी किसकी होगी
8. नगर परिषद् डोला के द्वारा कई बार पत्र के माध्यम से सड़को में छिडकाव करने का निवेदन किस गया है परन्तु आपके द्वारा किसी भी प्रकार का छिडकाव निरंतर नहीं किया जा रहा है जो कि पर्यावरण की दृष्टि से अपने आप में गुनाह है
10. आपके द्वारा नगर परिषद डोला में CBA ACT के तहत 2016 में अधिग्रहित किया गया था, जिसमें सेक्शन (11) लागू है अतः इसमें किसी भी प्रकार का मुआवजा या क्षतिपूर्ति नही दिया गया जो निराशा जनक है. आपके द्वारा आज दिनांक तक डाईवर्तन राशि / टैक्स से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है, जिसके एवज में भू-गालिक / रहवासिय स्वंय से यह कर / टैक्स अदा कर रहे है। आज दिनांक तक आपके द्वारा इस स्थिति पर किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं किया गया, जो की पूर्णतः गलत है या नही स्पष्ट करें
परिषद् द्वारा पत्र में साफ साफ दब्दों में उल्लेखित किया गया है की परिषद द्वारा मांग किये गए प्रश्नों के जवाब के साथ उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। अन्यथा की स्थिति में होने वाले नुकसान की सम्पूर्ण जवाबदारी कालरी प्रबंधक की होगी
इनका कहना है
नगर विकास के लिए न तो कालरी प्रबंधक कार्य कर रही और न ही परिषद को करने दे रही पुर्नवास के तहत बसाये गए वार्ड में आज भी है कई समस्याएं। निर्माण कार्य कराये जाने है लेकिन कालरी प्रबंधक द्वारा समस्या उत्पन्न की जा रही है
रीनू सुरेश कोल
अध्यक्ष नगर परिषद डोला
इनका कहना है
हमारे द्वारा कई बार पत्र के माध्यम से कालरी प्रबंधक से जानकारी चाहिए गई है पर उनके द्वारा कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं की गई जब नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर के विकास के लिए निर्माण कार्य कराया जाता है तो वहां पर कालरी प्रबंधक आए दिन रोड़ा बनकर खड़ी हो जाती है जिसकी जानकारी हमने जिला मुख्यालय सहित स्थानीय शासन प्रशासन व स्थानी मंत्री को भी दी जा चुकी है
रविशंकर तिवारी
उपाध्यक्ष नगर परिषद डोला
इनका कहना है
फोन पर कोई बता नहीं होंगी जो भी बता करना है ऑफिस में आइये बता होंगी
सुनील प्रसाद
उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर ओपन कास्ट
इनका कहना है
हमें पुर्नवास के तहत बसाया गया था समस्त वार्ड वासियों की मांग है की हमें कही सुरछित जगह दे नहीं तो खदान को बंद करें क्यों दिन प्रतिदिन खदान में होने वाली हैंवी ब्लास्टिंग से हमारा पूरा वार्ड भय के शाये में जी रहा हैं
गोविन्द प्रजापति
पार्षद वार्ड न. 12