अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भ्रष्टाचार मे लिप्त कालरी प्रबंधन छठवें दिन भी जारी रही एचएमएस की हड़ताल, पदाधिकारियों ने लगाये गंभीर आरोप

भ्रष्टाचार मे लिप्त कालरी प्रबंधन

छठवें दिन भी जारी रही एचएमएस की हड़ताल, पदाधिकारियों ने लगाये गंभीर आरोप

रिपोर्टर हुकुम सिंह

नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की नौरोजाबाद सब एरिया मे व्याप्त भर्रेशाही, भ्रष्टाचार तथा 32 सूत्रीय समस्याओं व मांगो को लेकर कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) का धरना कल छठवें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा तानाशाही पूर्ण तरीके से मजदूर विरोधी नीतियां अपनाई जा रहीं हैं। कंचन खदान मे कम्पनी के आवास निजी लोगों को किराये पर दे दिये हैं। जबकि श्रमिक और उनके परिवार यहां से वहां भटक रहे हैं। अधिकारियों की शह पर ठेकेदार मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। उनका पीएफ तक हड़पा जा रहा है। बताया गया है कि अभी तक प्रबंधन की ओर से श्रमिक संगठन के सांथ चर्चा या धरना समाप्त करने की ठोस पहल नहीं की गई है। एसईसीएल की हठधर्मिता के कारण इस मामले मे टकराव बढऩे की आशंका है। जानकारी के मुताबिक यूनियन के लोग अब हड़ताल तथा उत्पादन बंद करने जैसे कदम उठाने की रणनीति बनाने मे जुट गये हैं।

रैक लोडिंग मे करोड़ों का घोटाला

एचएमएस जोहिला क्षेत्र के अध्यक्ष अरूण मिश्रा ने बताया कि नौरोजाबाद उपक्षेत्र के तहत आने वाली खदानो से लेकर रेलवे साईडिंग तक घोटाला ही घोटाला है। उनका आरोप है कि रेलवे साईडिंग का कांटा तक सेट कर दिया गया है। साईडिंग के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से हर वैगन मे 15 से 20 टन माल अधिक लोड किया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े मे रेलवे का स्टाफ भी शामिल है। जिनके द्वारा रास्ते मे ओवर माल ठिकाने लगा दिया जाता है। इससे कम्पनी को हर महीने करोड़ों की चपत लग रही है।

स्लैक बनाने मे भी फर्जीवाड़ा

बताया गया है कि नौरोजाबाद रेलवे साईडिंग मे कोयले को स्लैक बनाने की प्रक्रिया मे भी लाखों का वारा-न्यारा हो रहा है। इसके लिये मोबाईल क्रेशर लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार साईडिंग मे मजदूरों से स्लेक बनवा कर फर्जी भुगतान निकलवाया जा रहा है। इसी तरह कंचन खुली खदान मे सुरक्षा नियमो की अनदेखी कर बगैर अनुमति के कोयले की छटनी कराई जा रही है। इससे वहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है

ये भी है मांग

अन्य मांगों मे नौरोजाबाद उपक्षेत्र मे महत्वपूर्ण पदों पर 3 वर्ष या अधिक समय से पदस्थ कर्मचारियों को हटाने, नौरोजाबाद पश्चिम खान मे 6 दिन कार्य पर जाने वाले कर्मचारियों को ही रविवार देने, कंचनपुर मे पानी का छिडक़ाव, नौरोजाबाद साइडिंग रैक लोडिंग के रेल कांटा की जांच, विंध्या खदान के बीच बरूआ नाला की मरम्मत, गेस्ट हाउस से रीजनल अस्पताल तक सडक़ निर्माण, कंचनपुर मे श्रमिकों की छंटनी रोकने आदि शामिल है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV