अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

काली फिल्म कांच लगी वं बिना नम्बर वाली गाडियों के विरूध्द कोतमा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

WhatsApp Group Join Now

काली फिल्म कांच लगी वं बिना नम्बर वाली गाडियों के विरूध्द कोतमा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

कोतमा थाना क्षेत्र से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कांली फिल्म लगी हुई गाड़िया एवं बिना नम्बर की गाड़िया चल रही हैं, और इनके द्वारा अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दिया जा रहा है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने निर्दिशत किया गया था की सघन चेकिंग अभियान चलाकर उक्त वाहनों के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जायें

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतमा निरी.रत्नाम्बर शुक्ल ने टीम गठित की जाकर थाना क्षेत्र में चल रही काली फिल्म लगें कांच वाली गाड़ियो तथा बिना नम्बर वाली गाडियों के विरूध्द सघन चेकिंग कार्यवाही की जा रही है कल 19जून 2025 को 3 वाहनों की ब्लेक फिल्म उतरावाई एवं इनके विरूध्द एम.व्ही एक्ट की सुसंगत धारा के तहत कार्यवाही की गई एवं आज 20जून 2025 को भी कार्यवाही जारी है एवं अभी तक एक वाहन की ब्लेक फिल्म उतरवाई गई 5 बिना नम्बर के वाहनों के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment