कला गुरु प्रसन्ना की पुस्तकों का विमोचन
इंदौर रंगमंच और अभिनय के कला गुरु, सामाजिक राजनीतिक चिंतक, दार्शनिक और सतत प्रयोगधर्मी कलाकार, निर्देशक हेगोडू प्रसन्ना द्वारा अभिनय कला के संबंध में प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन उज्जैन और इंदौर में होगा
भारतीय जन नाट्य संघ के प्रमोद बागड़ी एवं विनीत तिवारी ने बताया कि प्रसन्ना की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ” एक्टिंग एंड बियांड” तथा उनकी हिंदी में अनुवादित पुस्तक”अभिनय की भारतीय पद्धति का” विमोचन 26 मार्च को उज्जैन एवं 27 मार्च अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस के अवसर पर इंदौर में होगा। आयोजन में इन पुस्तकों पर चर्चा के अलावा रंगमंच, अभिनय और रंगमंच की दुनिया पर प्रसन्ना दर्शकों से सार्थक संवाद भी करेंगे
श्री बागड़ी एवं श्री तिवारी ने बताया कि प्रसन्ना गत वर्ष के जून माह में इंदौर में चार दिवसीय कार्यशाला में कई नवोदित कलाकारों को प्रशिक्षण दे चुके हैं। 26 मार्च बुधवार की सायं 5 बजे क्लब फनकार आर्ट गैलरी उज्जैन तथा 27 मार्च गुरुवार की सायं 4 बजे से इंदौर के गांधी हाल प्रांगण स्थित अभिनव कला समाज सभागृह में आयोजन होंगे। उन्होंने साहित्य, कला प्रेमियों से कार्यक्रम में शिरकत करने का अनुरोध किया है
हरनाम सिंह