ज्योति कलश रथ यात्रा का ग्राम खलटाका से होगा जिले में मंगल प्रवेश
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा वर्ष 2026 में माता भगवती देवी एवं अखंडदीप के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ज्योति कलश रथ यात्रा का हमारे युग निर्माण जिला खरगोन में 04 नवंबर को ग्राम खलटाका से प्रवेश होने जा रहा है। हजारों की तादाद में गायत्री परिजन एवं ग्रामवासियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत होगा
तहसील संयोजक मनोज यादव ने बताया कि 04 नवंबर से 08 नवंबर तक यात्रा पांच दिन तक जिले में भ्रमण करेगी। इस दौरान प्रतिदिन तीन गांवों में यात्रा पहुंचेगी। इस तरह पांच दिनों में लगभग 15 गांवों में यात्रा के माध्यम से जन्म शताब्दी वर्ष का प्रचार प्रसार होगा।
जिला समन्वयक जोगीलाल मुजाल्दे ने बताया कि 04 नवंबर से शुरू हुई यात्रा 23 दिसंबर तक लगभग दो माह जिले की विभिन्न तहसीलों में जनजागरण करेगी। कसरावद पश्चात 09 नवंबर को यात्रा महेश्वर तहसील पहुंचेगी, 14 नवंबर को बड़वाह, 19 नवंबर को सनावद, 24 नवंबर को भीकनगांव, 29 नवंबर को गोगावां, 03 दिसंबर को खरगोन, 08 दिसंबर को सेगांव, 13 दिसंबर को भगवानपुरा और 18 से 23 दिसंबर तक झिरन्या तहसील में यात्रा का समापन होगा।


















