अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिपं सदस्यों ने क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में अधिकारियों का किया ध्यानाकर्षण

WhatsApp Group Join Now

जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में 15वें वित अंतर्गत जनपद कोतमा एवं जैतहरी की कार्य योजना अनुमोदित

 

जिपं सदस्यों ने क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में अधिकारियों का किया ध्यानाकर्षण

 

अनूपपुर 30 मई 2025/ जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर, सदस्य सुश्री भारती केवट, श्रीमती किरण चौधरी, श्रीमती यशोदा कोदू सिंह, श्री नर्मदा सिंह, श्री राम जी रिंकू मिश्रा, श्री दरोगा सिंह श्री रंजीत सराटी जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष श्री राजीव सिंह जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष श्री जीवन सिंह जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के के सोनी परियोजना अधिकारी डॉ उमेश द्विवेदी सहित जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास, खनिज, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत के सदस्यों ने अपने क्षेत्रांतर्गत अधूरे कार्यों की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया। बैठक में 15वें वित्त योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 का जनपद पंचायत कोतमा एवं जैतहरी के कार्य- योजना का अनुमोदन प्रदान किया गया।

बैठक में सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर अंतर्गत जनशिक्षको एवं बीएससी के चयन कार्यवाही की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई तथा शेष पदो के लिए काउंसलिंग की नवीन तिथि निर्धारण के संबंध में निर्देश दिए गए।

बैठक में मत्स्य विभाग अंतर्गत पिपरिया आदि जलाशय मैं मत्स्य पालन गतिविधि हेतु विज्ञापन आदि की प्रक्रिया करने के संबंध में अनुमोदन प्रदान किया गया।

जिला पंचायत के सदस्यों ने विद्युत भार बढाने जाने के लिए ग्राम चोई एवं उमरिया भेलमा में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की गई। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के संबंध में अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment