अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली के साथ ही महती सभा का आयोजन किया जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को कृषि, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया रिपोर्ट अबरार पठान, खरगोन

WhatsApp Group Join Now

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली के साथ ही महती सभा का आयोजन किया

जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को कृषि, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया

रिपोर्ट अबरार पठान, खरगोन

खरगोन। कांग्रेस ने शुक्रवार को शहर ने वोट चोर गद्दी छोड़ रैली के साथ ही महती सभा का आयोजन किया। इस आयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से शामिल हुए। रैली कार्यकर्ताओं के साथ ही नेताओ को एकजुट करने का माध्यम भी बनी। रैली में जिले, प्रदेश सहित राष्ट्रीय नेता एक मंच पर नजर आए। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी रैली में सहभागिता करते हुए केंद्र सहित प्रदेश सरकार को कृषि, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया।

प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने प्रदेश सरकार के गोमांस पर जीरो प्रतिशत जीएसटी करने के हालिया निर्णय पर सरकार की हिंदूवादी छवि पर सवाल उठाए। पटवारी ने कहा इसका गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। पटवारी ने कहा खुद को गौसेवक बताने वाले गौमांस को टैक्स फ्री कर रहे है और उनके नेता कोई विरोध नही कर रहे। यह नही चलेगा कांग्रेस गौमाता की हत्या नही होने देगी।

पटवारी ने बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना को लेकर भी जनांदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी। पटवारी ने 2023 में भारी समर्थन के बीच झूठे वादों से बीजेपी ने सरकार बना ली। अब 28 में हमे अलर्ट ओर एकजुट रहना होगा। कार्यकर्ता के साथ नेता भी एकजुट हो जाय। रैली को राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, जयसिंह, विधायक झूमा सौलंकी, केदार डावर, पूर्व विधायक रवि जोशी ने भी सम्बोधित किया।

 

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment