अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत: डिवाइडर को तोड़ते हुए बस से टकराई जीप

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत: डिवाइडर को तोड़ते हुए बस से टकराई जीप

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां बस और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में जीप सवार 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि अन्य 2 शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना सिहोरा के पास की है. दरअसल, प्रयागराज से जबलपुर की ओर आ रही तूफान गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क पार कर विपरित दिशा यानी जबलपुर से कटनी जा रही बस से जा भिड़ी. इस भीषण टक्कर में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि तूफान कार तेज रफ्तार में थी. संभवतः संतुलन बिगड़ने के कारण कार डिवाइडर से टकराई और रॉन्ग साइड पहुंच गई.

 

इसी दौरान जबलपुर से कटनी की ओर जा रही बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV