अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

काम करते वक्त गड्ढे में गिरा मजदूर, जेसीबी ने डाल दिया मिट्टी, दबने से मौत

काम करते वक्त गड्ढे में गिरा मजदूर, जेसीबी ने डाल दिया मिट्टी, दबने से मौत
जरवलरोड/बहराइच। गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड के समकक्ष दूसरी रेल लाइन पटरी लगाने के काम में लगा श्रमिक बुधवार को गड्ढे में गिर गया। अनजाने में उसके ऊपर मिट्टी पटान भी हो गई। कुछ देर बाद जानकारी हुई तो उसे निकाल कर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अन्य साथियों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को प्राइवेट एंबुलेंस से सीतापुर लेकर आ गए।

गड्ढे में गिरे श्रमिक पर डाल दिया मिट्टी
गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड पर नई रेल लाइन बनाने का काम किया जा रहा है। पुरानी रेल लाइन के समक्षक बन रही रेल पटरी में मिट्टी पटान का काम चल रहा है। जिसमें संबंधित कंपनी की ओर से विभिन्न जिलों के श्रमिक लगाए गए हैं। मिट्टी पटान कार्य में सीतापुर जिले के ग्राम किठोलिया निवासी अंकुर (18) पुत्र नवल किशोर भी मजदूरी में लगा था।बुधवार शाम चार बजे वह जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में बन रही रेल लाइन में मिट्टी पटान के दौरान गड्ढे में गिर गया। जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी और जेसीबी से उसके ऊपर मिट्टी डालता गया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV