जयप्रकाश यादव उर्फ जेपी ने 58 लाख 71 हजार की धोखाधड़ी की पीड़ित जेठूलाल बैगा ने एसपी कार्यालय में लगाई गुहार
उमरिया ।जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगवां खुर्द के पकरी टोला निवासी जेठूलाल बैगा पिता भोला बैगा के साथ एक सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिटायरमेंट के बाद मिली जीवनभर की जमा पूंजी—कुल 58 लाख 71 हजार रुपये—उनसे छलपूर्वक एटीएम के माध्यम से निकाल ली गई। इस मामले में आरोपी के तौर पर देवगवां निवासी जयप्रकाश यादव उर्फ जेपी का नाम सामने आया है, जिसने कथित रूप से बीते एक वर्ष से फरियादी के खातों से पैसे निकालकर भारी चूना लगाया
आज जेठूलाल बैगा न्याय की गुहार लगाते हुए सीधे एसपी कार्यालय उमरिया पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले से जुड़ी लगभग 25 से 30 पन्नों का बैंक स्टेटमेंट अधिकारियों के समक्ष रखा। इन दस्तावेजों में एटीएम ट्रांजैक्शन, बैंक स्टेटमेंट, और आरोपी द्वारा किए गए लेनदेन की विस्तृत जानकारी शामिल है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह कोई साधारण मामला नहीं, बल्कि एक सोची-समझी आर्थिक धोखाधड़ी की साजिश थी
पीड़ित ने बताया कि मार्च 2024 से ही उनके खाते से रकम निकलना शुरू हो गई थी, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसका आभास नहीं हो सका। धीरे-धीरे जब राशि कम होती गई और ट्रांजैक्शन की जानकारी हाथ लगी, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। आरोपी जेपी ने विश्वास में लेकर एटीएम कार्ड, पासवर्ड हासिल किया और सुनियोजित ढंग से धीरे-धीरे सारी रकम हड़प ली
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी प्रतिपल महोबिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे गंभीरता से संज्ञान में लिया है और नौरोजाबाद पुलिस को जांच के निर्देश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला धोखाधड़ी का प्रतीत होता है और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी
यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति की मेहनत की कमाई के लुट जाने का नहीं, बल्कि ग्रामीण अंचल में जागरूकता की कमी और भरोसे के नाम पर किए जाने वाले आर्थिक अपराधों की पोल खोलता है। ऐसे मामलों से सबक लेते हुए बैंक और प्रशासन को भी आवश्यक कदम उठाने की ज़रूरत है ताकि भविष्य में कोई अन्य बुजुर्ग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई यूं ही न गंवा बैठे