जन अभियान परिषद ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वैतरणी नदी अमरकंटक में किया श्रमदान
आज प्रातः बैतरणी नदी अमरकंटक में नर्मदा सर्वेक्षण यात्रा के दौरान जल गँगा संवर्धन अभियान के तहत जन अभियान परिषद की टीम ने सामूहिक श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने वैतरणी नदी से जल कुंभी निकालने हेतु 2 घँटे श्रमदान किया जिसके उपरांत वैतरणी का जल जो रुका हुआ था प्रवाहमान हो गया ।श्रमदान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक भीम सिंह डामोर,जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश पाण्डेय, विकासखंड समन्वयक फते सिंह,सी एम ओ नगरपालिका ,नवांकुर संस्थाओ के प्रतिनिधि, परामर्शदाता,प्रस्फुटन समिति सदस्य,छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही