ब्रेकिंग न्यूज सीधी से
अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
।। लूट की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जमोड़ी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई मोटर सायकल को किया बरामद।।
चाकू दिखाकर आरोपियों ने लूट की घटना को दिए थे अंजाम, आरोपियों पर पूर्व में भी पंजीबद्ध है कई अपराध
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जामोड़ी उनि. विशाल शर्मा के नेतृत्व में जामोड़ी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर लूट का खुलासा करते हुये लूटी गई मोटर सायकल को किया बरामद
मामला विवरण:- दिनांक 08.10.2024 को फरियादी दीपक साकेत पिता श्री रामकृपाल साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पड़रा थाना जमोड़ी जिला सीधी (म.प्र.) थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि आज दिनांक 08/10/2024 को खिरखोरी से सीधी आते समय ग्राम पडरा लक्षिमन साकेत के घर के पास समय लगभग 02.30 बजे ग्राम पड़रा के राहुल साहू, अमित साहू एवं अंकुश मिश्रा मिले जो चाकू दिखाकर हाथ मुक्का से मारपीट कर आवेदक की मोटरसायकल क्रमांक एमपी 53 एमएच 1629 जबरन लूटकर लेकर चले गये हैं। मौके पर कई लोग घटना को देखे हैं। फरियादी के आवेदन पर थाना जामोड़ी में आरोपी राहुल साहू, अमित साहू एवं अंकुश मिश्रा सभी निवासी पड़रा के विरुद्ध धारा 309 (6) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की पता तलाश हेतु अलग-अलग टीमों को रवाना किया गया। मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त तीनो आरोपियों को पुलिस अभिक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद कराये। आरोपियों से उक्त लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका:- उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा है।