---Advertisement---

जल जीवन मिशन से ग्राम बसखली के ग्रामीणों की पेयजल सुविधा हुई सहज

Avatar
By
On:

खुशियों की दास्तां 

 

जल जीवन मिशन से ग्राम बसखली के ग्रामीणों की पेयजल सुविधा हुई सहज

 

हर घर नल से मिल रहा है साफ एवं स्वच्छ जल

 

अनूपपुर 21 नवम्बर 2024/ जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना ग्रामीणों के जीवन में बदलाव ला रहा है, जिससे ग्राम वासियों का जीवन और अधिक सरल एवं आसान होता जा रहा है। हम बात कर रहे हैं अनूपपुर जिले के विकासखंड कोतमा के ग्राम बसखली की। जहां ग्रामीणों ने हर घर नल से जल की ओर कदम बढ़ाया है। अब ग्रामीणों का जीवन आसान हो गया है तथा उन्हें नल से शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल मुहैया हो रहा है, जिससे ग्रामीण अत्यंत प्रसन्न है।

 

उल्लेखनीय है कि ग्राम बसखली में पहले गाँव में पानी के लिए बहुत जद्दोजहद करना पड़ता था। गांव के लोग घर से दूर चलकर हैण्डपम्प व कुएं से बड़ी मुश्किल से पानी लाते थे, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्राम बसखली में जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड अनूपपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 68.03 लाख रुपये की लागत से नल जल योजना का क्रियान्वयन किया गया। योजना के अंतर्गत 02 नलकूप खनन, सम्पवेल 20 कि.ली. क्षमता, विद्युतीकरण, 5979 मीटर पाइप लाइन विस्तार कर ग्राम के 116 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदाय किया गया। इस प्रकार संपूर्ण ग्राम में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। 

 

ग्राम पंचायत बसखली की सरपंच श्रीमती आशा सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम ग्रामीणों ने कभी सोचा भी नहीं था कि हमें कभी अपने घर में नल से जल प्राप्त होगा। अब हमारे गाँव में सभी परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल मिलने लगा है।

शुद्ध पानी से परिवारजनों के स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है। सरपंच ने बताया कि ग्राम में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति गठित की गई है एवं समिति द्वारा नल-जल योजना का संचालन/संधारण किया जा रहा है।

ग्राम की 05 महिलाओं को जल परीक्षण का एफटीके (फील्ड टेस्ट किट) के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। ताकि वह निश्चित समय अंतराल पर ग्राम में स्थापित पेयजल स्त्रोतों का जल परीक्षण करते रहें, जिससे ग्राम के लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment