डूमरकछार पौराधार – विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ जल संवर्धन गंगा अभियान का समापन 16 जून को हुआ। इस अवसर पर कार्यालय प्रांगण नगर परिषद डूमरकछार मे समापन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा भारत माता के छायाचित्र मे पुष्प,सुमन अर्पित,दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रगान के उपरांत की गयी
कार्यक्रम मे निकाय अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया मुख्य अतिथि एवं सभापति रवि सिंह,जीतेन्द्र चौहान पार्षदगण चंदा देवी महरा,सरिता यादव,पार्वती सिंह गोंड,राकेश दीवान,सांसद प्रतिनिधि के.एन शर्मा अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे
उल्लेखनीय है कि जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस को हुआ था और समापन गंगा दशहरे के पावन पर्व पर हुआ है। इस अभियान के तहत नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित जलस्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन हेतू अभियान चलाया जा रहा था जिसमे नदी,तालाब,कुंए,स्टाप डैम, तथा अन्य जल धाराओं को स्वच्छ रखने और आवश्यकता अनुसार गहरीकरण की गतिविधियां संचालित की गई थी
कार्यक्रम के उद्बोधन मे उपयंत्री शिवराम इडपाचे ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जलस्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतू निकाय अंतर्गत जल धाराओं से कूडे-कचरे,मलवा,गाद इत्यादि हटाए जाने मे जिनकी-जिनकी सहभागिता रही उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्होने कहा कि इस अभियान को यही नही रूकने देना है प्रतिदिन अपने दिनचर्या मे अपनाना जरूरी है
वही सांसद प्रतिनिधि के.एन शर्मा ने अपने उद्बोधन मे अध्यक्ष श्री चौरसिया की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी मे निकाय क्षेत्रांतर्गत पानी कि समस्या से निजात दिलाने के लिए इनके द्वारा एसईसीएल प्रबंधन से सार्थक चर्चा करने के उपरांत ही झिरिया भूमिगत खदान मे अधिक क्षमता की एचपी का मोटर लग पाया है,जिससे कुछ हद तक पानी की समस्या दूर हो गई है ।
इनके कुशल मार्गदर्शन से जिन वार्डो मे एसईसीएल की पाइप लाइन की सप्लाई नही है,उन वार्डो मे घर-घर पानी टेंकर के माध्यम से भेजे जा रहे है जो कि सराहनीय है,उन्होंने आगे कहा कि गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रति नागरिक दो-दो पौधे अवश्य लगाये
जिसके उपरांत निकाय अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समृद्धि खुशहाली ही मेरी पहली प्राथमिकता हैसहभागिता करने वालो को किया गया सम्मानितसमापन कार्यक्रम मे 12 दिनो से लगातार निकाय अंतर्गत विभिन्न वार्डो के जल धाराओ को स्वच्छ रखने के लिए स्वप्रेरित होकर श्रमदान करने वाले, सहभागिता करने वाले लोगो को प्रशस्तिपत्र व जल रखाव संबंधित गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया
जल संरक्षण के लिए बच्चो ने दी नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतिकार्यक्रम मे नन्हे-मुन्हे बच्चो ने जल संरक्षण संबंधित नृत्य एवं गायन कर मनमोहक प्रस्तुति दी,बच्चो ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जल है तो कल है पानी को व्यर्थ ना बहाए का गायन पेश किया
उक्त अवसर पर पार्षद पति योगेश पालीवाल,राजेंद्र महरा,रमेश यादव,विजय सिंह तथा अशोक वर्मा,सुजीत पाण्डे,संजीत दुबे भाजयुमो के ओमप्रकाश रवि,अरूण चौहान,बीरेंद्र उरांव,परिषद के कर्मचारी धीरेंद्र सिंह,अजय राम,हरिश सिंह,तीरथ पनिका,गौरव महाता,मुन्नापाल,विशाल महतो,दीपक साह,प्रवीण शर्मा,पंकज चतुर्वेदी,चन्द्रशेखर जायसवाल,अजीत शुक्ला, गणेश यादव,महेश यादव,त्रिलोकीनाथ राय, रामप्रसाद जायसवाल, विपिन दुबे,प्रशांत केशरवानी,सत्येंद्र चौहान,रितेश,अनुरूद्ध दाहिया,उत्तम कोल, राजू यादव,संधान ट्रस्ट के जयप्रकाश रवि,सुरेश यादव,नगर के गणमान्य नागरिक, महिलाएं बेटी बडी संख्या मे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अखिलेश सिंह परिहार ने किया