- जल संरक्षण और वृक्षारोपण से ही पर्यावरण की होगी सुरक्षा- विधायक
- विधायक जयसिंहनगर ने जल गंगा संवर्धन अभियान का ग्राम नरवार में किया समापन
शहडोल(रवि मिश्रा)जिले में जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत नरवार में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में जल संरक्षण के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जल संरक्षण के सार्थक प्रयास किए गए। जिले में भी खेत तालाब निर्माण, अमृत सरोवर निर्माण तथा हैण्डपंप एवं कुंओं में रिचार्ज पिट, बावडियों का जीर्णाेद्धार, पुराने जल स्त्रोतो, तालाबो, नदी के घाटो की साफ-सफाई का कार्य किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन जनप्रतिनिधियो, शासन प्रशासन, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं तथा आम जन के सहयोग से संचालित होने से जन अभियान बन गया। सभी के सहयोग से वर्षाजल को सहेजने का प्रयास किया गया है। जल संरक्षण के साथ-साथ हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण में भी योगदान दे।
जल संरक्षण और वृक्षारोपण से ही पर्यावरण की सुरक्षा होगी। समापन कार्यक्रम में खण्डवा में आयोजित राज्य स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान समापन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश का वाचन एवं मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन एवं अन्य कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण दिखाया गया। गांव की महिलाओ द्वारा जल कलश यात्रा निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर विधायक मनीषा सिंह ने नवीन खेत तालाब के हितग्राहियों एवं जलदूतो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह ने जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत के किये गए कार्याें की जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, जलदूत, खेत तालाब योजना के हितग्राही तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एपीओ अनुराग निगम, सहायक यंत्री राघुवेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत अरुणेंद्र द्विवेदी, उपयंत्री अशुतोष शर्मा उपस्थित रहें।