जैतहरी वेंकट नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दो वाहनो से भारी मात्रा में शराब जप्त एक गिरफ्तार एक फरार
थाना जैतहरी एंव चौकी वेंकटनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दो वाहनो मे अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पाये जाने पर एक वाहन से 84.36 लीटर एंव दुसरे वाहन से 65.14 लीटर अवैध शऱाब किया बरामद एक वाहन चालक दुर्गेश उर्फ राजा देवानी को किया गिरफ्तार दुसरा वाहन चालक फरार
दिनांक -13.03.25 के रात्रि करीब 09 बजे मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि दुधमनिया , पगना , अनूपपुर तरफ से दो वाहनो के चालक अवैध रूप से शराब एवं बियर लोड कर आ रहे है तब थाना जैतहरी एंव चौकी वेंकटनगर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर्र रहमान , अति.पुलिस अधिक्षक श्री इसरार मंसूरी , एसडीओपी महोदय अनूपपुर सुमीत केरकेट्टा के निर्देशन मे गोबरी रोड पर फारेस्ट आफिस के सामने सम्पूर्ण स्टाफ एवं साक्षियों के साथ नाकाबन्दी की गई तभी रात करीब 09.40 बजे उक्त किया कम्पनी की कार गोबरी तरफ से आई जिसे रोककर चालक से नाम पता पूंछे जो अपना नाम दुर्गेश देवानी उर्फ राजा पिता हरीश देवानी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र 06 जैतहरी जिसकी कार क्र. एम.पी. 65 जेड.बी. 4095 की तलासी ली गई तो बीच वाली शीट में एक पेटी कार्टून मे 8PM अंग्रेजी शराब के 48 पाव कुल शऱाब की मात्रा 8.640 लीटर कुल कीमती 8160 रुपये तथा गाडी की डिग्गी में एक पेटी कार्टून में हैवर्डस 5000 बियर के 24 केन 04 बण्डल प्रत्येक बण्डल मे 06 केन बियर कुल मात्रा 12 लीटर कुल कीमती 4320 रुपये एवं उक्त गाडी के डिग्गी मे एक पेटी कार्टून मे पावर 10000 बियर के 24 केन 04 बण्डल में प्रत्येक बण्डल मे 06 केन कुल कीमत 3120 रुपये कुल मात्रा 11.500 लीटर , एक पेटी कार्टून पावर 10000 बियर के 24 केन 04 बण्डल मे 06 केन कै पैक मे है कुल कीमती 3120 रुपये कुल मात्रा 12 लीटर ,एक पेटी कार्टून पावर 10000 ब्राण्ड बियर के 24 केन 04 बण्डल में प्रत्येक बण्डल मे 06 केन के कुल कीमती 3120 रुपये कुल मात्रा 12 लीटर सीलबन्द ,03 बण्डल पावर 10000 ब्राण्ड बियर
प्रत्येक बण्डल मे 06 केन कुल 18 केन कुल कीमत 2340 रुपये कुल मात्रा 09 लीटर शराब पायी गई आरोपी के कब्जे से एक पुराना सिल्वर कलर का रेडमी कम्पनी का एन्ड्राईड मोबाईल तथा अंग्रेजी शराब की मात्रा 8.640 लीटर तथा कुल बियर की मात्रा 56.5 लीटर कुल शराब एवं बियर की मात्रा 65.14 लीटर कुल कीमती 24180 रुपये एवं किया कम्पनी की कार की कुल कीमत 800000 रुपये उक्त शराब अपनी गाडी की शीट एवं डिग्गी मे रखकर विक्रय करने हेतु ले जा रहा सभी वस्तुओं को मौके पर सैम्पल निकालकर 22.10 बजे जप्त कर सीलबन्द किया गया । आरोपी दुर्गेश उर्फ राजा देवानी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है एंव दुसरी कार का जब काफी देर तक उक्त कार नही आई तो रात्रि 01.20 बजे गोबरी तरफ रवाना हुये तो करीब 500 मीटर रामानंद राठौर के घर के सामने एक मारुती सुजकी कंपनी की रिट्ज कार क्र. एम.पी. 18 सी 3808 लावारिश हालत मे खडी थी उसका चालक एवं मालिक कोई नही था तब उक्त कार की तलासी लिया तो कार मे चाभी लगी हुई थी लाक नही था तो देखा कि उक्त कार के पीछे डिग्गी में दो खाकी कलर के कार्टून के अन्दर 08PM ब्राण्ड अंग्रेजी शराब के 48 पाव जिनमे कुल कीमत 16320 रुपये कुल शराब की मात्रा 17.28 लीटर ,डिग्गी मे तीसरे नंबर के कार्टून में ब्लेन्डर प्राईड अंग्रेजी शराब के 12 बाटल कुल कीमत 16740 रुपये कुल शराब की मात्रा 9 लीटर ,चौथे नंबर के कार्टून में प्लास्टिक की शीशियों मे भरी 50 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमती 3500 रुपये कुल शराब की मात्रा 09 लीटर , उक्त कार की बीच वाली शीट के नीचे मे रखे पांचवे कार्टून में पावर 10000 बियर के 12 बाटल कुल कीमती 1800 रुपये कुल बियर की मात्रा 7.8 लीटर , उक्त कार के बीच वाली शीट के छठवें कार्टून मे 48 पाव मैकडावल रम अंग्रेजी शराब कुल कीमत 8160 रुपये कुल शराब की मात्रा 8.640 लीटर, उक्त कार के बीच वाली शीट के उपर सातवें नंबर के कार्टून में 48 पाव मैकडावल नंबर 1 रम कुल कीमती 8160 रुपये कुल शराब की मात्रा 8.640 लीटर उक्त कार के बीच वाली शीट के उपर रखे 08वें कार्टून के अन्दर पावर 10000 ब्राण्ड बियर के 24 केन 04 बण्डल प्रत्येक बण्डल मे 06/06 केन कुल कीमती 3120 रुपये कुल मात्रा 12 लीटर उक्त कार के बीच वाली शीट मे रखे 09वें नंबर के कार्टून के अन्दर पावर 10000 बियर के 24 केन के 04 बण्डल प्रत्येक बण्डल मे 06/06 केन कुल कीमत 3120 रुपये कुल मात्रा 12 लीटर पाई गई मौके पर उक्त शराब एवं बियर तथा घटना मे प्रयुक्त कार क्र. एम.पी. 18 सी 3808 को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं जप्तसुदा शराब को सीलबन्द किया गया
इस प्रकार कुल जप्त अंग्रेजी देशी शराब बियर की कुल मात्रा 84.36 लीटर शराब एवं बियर कुल कीमती 60920 रुपये की पाई गई चालक/तत्कालीन मालिक के विरुद्ध अप.क्र 109/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एंव आरोपी दुर्गेश देवानी उर्फ राजा पिता हरीश देवानी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र 06 जैतहरी के विरुद्ध अप.क्र 108/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है
*सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी जैतहरी उनि विपुल शुक्ला ,चौकी प्रभारी वेंकटनगर उनि अमरलाल यादव आर 479 विक्रम परमार , आर 312 मनीष सिंह तोमर आर 244 मोहित राणा की सराहनीय भूमिका रही