अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जैतहरी पुलिस ने अवैध रूप से पशु परिवहन के विरुद्ध की कार्यावही

जैतहरी पुलिस ने अवैध रूप से पशु परिवहन के विरुद्ध की कार्यावही

अनूपपुर जैतहरी पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के निर्देशन मे एंव अति0पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर बैहार घाट नाका बंदी किया तो एक बिना नंबर का ट्रक आता दिखा जिसको रोकने का प्रयास किया जो ट्रक का चालक ट्रक को तेज गति एवं खतरनाक ढंग से चलाते हुये लाया जो रोकने पर नही रुक रहा था जो पीछा करने पर ट्रक का चालक ट्रक को बैहार घाट मोड़ पर रोककर ट्रक चालक व खलासी दोनों ट्रक को छोडकर भाग गये जिसकी मौके पर तलाशी ली गई जो ट्रक में 14 नग पडा व 8 नग भैंस कुल 22 नग मवेशी ठूंस ठूंस कर रस्सी से ट्रक के बाडी में बंधें हुये क्रूरता पूर्वक भरे पाये गये जो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम MAT466399H5J12412 को एवं मवेसियों को मौके जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया

जप्तशुदा माल – एक बिना नंबरी ट्रक किमती -1600000/-रू 14 नग पडा एंव 08 नग भैंस किमती – 200000/-रू
उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के निर्देशन मे एंव अति0पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. एस पी शुक्ला मणिराज सिंह विनय त्रिपाठी संतोष जायसवाल मनीष सिंह तोमर मोहित राणा की सराहनीय भूमिका रही

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV