थाना जैतहरी पुलिस ने अपहृत बालक को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा
अनूपपुर। थाना जैतहरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर आरती शाक्य के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
ग्राम XXX निवासी फरियादी ने 20 अक्टूबर 2025 को थाना जैतहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग पुत्र 19 अक्टूबर को बिना बताए घर से कहीं चला गया है। परिजनों को आशंका थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति बालक को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज करते हुए धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन कर बालक की जल्द दस्तयाबी के निर्देश दिए। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए 27 अक्टूबर 2025 को अपहृत बालक XXX को सुरक्षित बरामद किया और विधिवत कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया
इस सफलता में थाना प्रभारी अमर वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमला टांडिया, प्रधान आरक्षक विजयनंद पाण्डेय तथा आरक्षक रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही


















