जैतहरी जेई की मनमानी से विद्युत कर्मियों में आक्रोश, स्थानांतरण की मांग
अनूपपुर। जैतहरी विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता उमेश कुमार गुप्ता की कार्यशैली से त्रस्त विद्युत कर्मचारियों ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने जेई पर भ्रष्टाचार, दुर्व्यवहार और मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं
ज्ञापन में बताया गया कि उमेश कुमार गुप्ता के पदस्थ होने के बाद से वे अधीनस्थ कर्मचारियों से गाली-गलौज कर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्हें नौकरी से निकालने और जबरन स्थानांतरण कराने की धमकियां दी जा रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हुए स्टोर में रखे कीमती तारों और अन्य सामग्री को अवैध रूप से बेच दिया है।कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि 26 जनवरी को कार्यालय की सफाई के बहाने महत्वपूर्ण दस्तावेजों और उपभोक्ता रजिस्टरों को जला दिया गया। इसके अलावा, पीसीसी पोलों को निजी उपयोग के लिए बेचने की शिकायत भी की गई है।विद्युत कर्मियों का कहना है कि जेई के व्यवहार से वे कंपनी और मंडल के कार्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि उमेश कुमार गुप्ता के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए और उन्हें अविलंब स्थानांतरित किया जाए ताकि कार्य प्रणाली सुचारू रूप से संचालित हो सके।