जैतहरी
सीटू ने गर्मजोशी के साथ मनाया शहीद ए आजम भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव का 94 वीं शहादत दिवस — जुगुल राठौर
संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर के तत्वाधान में शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव का 94 शहादत दिवस ग्राम पंचायत क्योटार नया टोला में गर्म जोशी के साथ मनाया गया, सबसे पहले शहीदों के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके शहादत को सम्मान किया, तत्पश्चात मीटिंग की गई जिसमें बोलते हुए यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह एवं उनके साथियों को फांसी की सजा क्यों दी गई , आखिर हमारे अमर शहीद इस देश को किस रूप में देखना चाहते थे जिसके चलते ब्रिटिश हुकूमत को नागवार गुजरा ,जिसके कारण उनको फांसी की सजा दी गई । उन्होंने कहा की आजादी के पहले का भारत और आजादी के बाद का भारत की जो तस्वीर दिखाई दे रही है ,उसमें कोई खास अंतर नहीं समझ में आ रहा है आज हमारे देश के विकास का आधारशिला रखने वाले मजदूर एवं देश का पेट पालने वाले किसानो की हालात बद से बदतर है, पढ़ें लिखे नौजवान नौकरी के लिए दर दर ठोकरें खाता घूम रहा है जिसपर सरकार का कोई योजना नहीं है,शोषण, जुल्म एवं अन्याय दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, बेटियां असुरक्षित है, शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा, स्वास्थ्य सुविधाएं की स्थिति लचर है जिसपर सरकार कोई ठोस प्लान नहीं बना रही है , सिस्टम बेईमानी की सारी हदें पार कर चुकी हैं, । उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस वर्मा के घर में मिली बेहिसाब संपत्ति सरकार के अकर्मण्यता एवं विफलता का सबसे बड़ा सबूत है
कामरेड जुगुल राठौर ने मोजर बेयर पावर प्लांट के वायदा खिलाफी एवं बेईमानी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन पुनर्वास के शर्तों एवं श्रम कानून का धज्जियां उड़ाई जा रही है और जिम्मेदार सीएसआर की राशि का चटनी चाट कर प्रबंधन को कानून की धज्जियां उड़ानें एवं मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है। मजदूर एवं किसान प्रबंधन की लूट एवं शोषण से कराह रही है
उन्होंने कहा कि गांव का गरीब किसान यदि धोखे से भी शासन के जमीन पर कब्जा कर लिया तो उसके घर में बुल्डोजर चल जाती है लेकिन वही मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन मध्यप्रदेश शासन की 57 एकड़ भूमि वर्षों से कब्जा किया हुआ है जिसपर जिम्मेदार चूं तक नहीं बोलते है।
बैठक को युनियन के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी, ग्राम पंचायत चोरभठी के उपसरपंच का दया राम राठौर, किसान नेता कामरेड कमलेश सिंह, कामरेड राजकुमार,का रमेश सिंह,का राजेन्द्र सिंह, काम ओमप्रकाश, काम आनन्द राम काम मोती लाल रजक आदि वक्ताओं ने संबोधित करते हुए शहीद-ए-आजम भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्ष करने का संकल्प दोहराया है