जयसिंहनगर थाना प्रभारी ने नशीली दवाइयां के साथ रजनीश शर्मा को किए गिरफ्तार
शहडोल(अविरल गौतम)मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देश पर जयसिंहनगर थाना प्रभारी चतुर्वेदी ने नशे खिलाफ मुहिम चलाते हुए एक आज बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी जयसिंहनगर के सांसद प्रतिनिधि रावेन्द्र शर्मा का चचेरा भाई रजनीश शर्मा व एक अन्य साथी को नगर निरीक्षक सत्येंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में टेटका टोलवे के पास बांसा रोड पर रजनीश शर्मा कुदरा टोला जयसिंहनगर एवं अनंत शुक्ला को दिनांक 11/3/2025 को 600 नग नशीली प्रतिबंधित टेबलेट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की सूत्र से मिली जानकारी अनुसार चचेरे भाई सांसद प्रतिनिधि के दम धौस जताकर काफी दिनों से नशीली प्रतिबंधित टेबलेट का वयावसाय कर चांदी काट रहा था जिसकी शिकायत काफी दिनों से पुलिस को मिल रही थी जिसे मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया पुलिस के नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की क्षेत्र वासियों ने सराहनीय कदम बताया नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी सतेन्द्र चतुर्वेदी,ए एस आई संतोष मिश्रा,आरक्षक रोहित यादव, नीरज मिश्रा सहित स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा