अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जय गांधी जय भीम जय संविधान कार्यक्रम को सफल बनाने ब्लॉक कांग्रेस मानपुर में नौगमा में ली कार्यकर्ता बैठक

जय गांधी जय भीम जय संविधान कार्यक्रम को सफल बनाने ब्लॉक कांग्रेस मानपुर में नौगमा में ली कार्यकर्ता बैठक

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर उमरिया

उमरिया आज दिनांक 19/01/2025 कोमानपुर ब्लॉक कांग्रेस के छपरौड मंडलम की आवश्यक कार्यकर्ता बैठक जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी श्री चंद्रशेखर पटेल एवम जिला उपाध्यक्ष राम गोपाल दहिया के सादर उपस्थित में संपन्न हुई बैठक के मुख्य बिंदु आगामी 27 जनवरी की इंदौर के महू से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे एवं जन जन के नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जय गांधी जय बापू जय भीम जय सविधान की रैली आयोजित की गई है इसी तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी ब्लॉक में मंडलम,सेक्टर,बूथ अध्यक्ष की बैठक ले कर आगामी 27 तारीख के कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर सभी कार्यकर्ता से जय गांधी जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की उक्त बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष मनोज सिंह,मंडलम छपरौड के अध्यक्ष भोला पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी उमाशंकर पटेल दिलीप चतुर्वेदी रोशनी सिंह राम प्रकाश पटेल अशोक कुमार पटेल रामकिंकरपाल राजेश प्रजापति सत्य प्रकाश तिवारी परमानंद केवट संपत बैगा राम प्रमोद केवट राम बिहारी प्रजापति बुद्ध सेन पटेल राजमणि राजीव पटेल शिवकुमार रामनिवास पटेल रामलाल कोल रवि सेन उपस्थित रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV