कंप्यूटर सेंटर में I T का छापाः शिक्षकों को इनकम टैक्स में गलत जानकारी देकर दिलाई जाती थी छूट
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर में संचालित कंप्यूटर सेंटर में IT (आईटी) का छापा पड़ा है। इस कंप्यूटर सेंटर में शिक्षकों के इनकम टैक्स में गलत जानकारी देकर अनुचित रूप से छूट दिलाई जाती थी। समाचार के लिखे जाने तक आयकर विभाग (income tax department )की कार्रवाई जारी थी।
दरअसल राजगढ़ जिले के जीरापुर में रेहान कंप्यूटर सेंटर (Computer center) में I T (आईटी) विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। कंप्यूटर सेंटर का संचालक शिक्षा विभाग का रिटायर्ड कर्मचारी (शिक्षक) है जो शिक्षकों का सालाना रिटर्न भरने का काम करता है। आरोप है कि उसने टैक्स में गलत जानकारी देकर शिक्षकों को अनुचित रूप से छूट दिलाकर विभाग को चूना लगा रहा था।
बताया जाता है कि आसपास के इलाके के शिक्षक इसी कंम्प्यूटर सेंटर में अपना रिटर्न भरकर अनुचित रूप से छूट का लाभ ले रहे थे। इसकी जानकारी लगने एवं शिकायत पर आयकर विभाग ने यहां कार्रवाई की है। विभाग द्वारा कंप्यूटर सेंटर में मौजूद दस्तावेज खंगाला जा रहा है। विभाग को जांच पड़ताल में इनकम टैक्स चोरी के कई सबूत मिले है।