आजीविका मिशन अंतर्गत समुदाय द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र बेनीबारी को मिला आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र
अनूपपुर 31 जनवरी 2025/ मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों एवं उनके परिसंघों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के अनेक प्रयास कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सतत रूप से किये जा रहे हैं, जिनके सकारात्मक परिमाण भी परिलक्षित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर अंतर्गत पुष्पराजगढ़ विकासखंड के स्व सहायता समूहों के परिसंघ पवित्र संकुल स्तरीय संगठन द्वारा संचालित “सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बेनीबारी को ISO- 9001: 2015 प्रमाण पत्र मिला है।
जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन अनूपपुर श्री शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणों के बेहतर सुविधाओ के साथ संचालन एवं प्रबंधन हेतु यह अवार्ड प्रदान किया गया है। सहायक जिला प्रबंधक एवं प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी श्री दीपक मोदनवाल ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना 2017 में की गई थी, जहां मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं मिशन स्टाफ के प्रशिक्षण मिशन के विभिन्न घटकों के अंतर्गत संचालित किये जाते हैं ,केंद्र में अभी तक लगभग 300 प्रशिक्षण व 8611 प्रतिभागियो को प्रशिक्षित किया जा चुका है, प्रशिक्षण केंद्र ने विगत 8 वर्षो मे लगभग 28 लाख रुपये की आय अर्जित की है।
प्रशिक्षण केंद्र बेनिबारी को ISO प्रमाण पत्र मिलने पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा समस्त मिशन टीम एवं संचालकर्ता संकुल संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुये प्रशिक्षण केंद्र की गुणवत्ता को निरंतर बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन से आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।