ये मजदूर है या जल्लाद! कुल्हाड़ी से काटा मालिक का पैर
खंडवा। Laborer chopped off owner’s leg with an axe: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। आज रविवार एक मजदूर ने अपने मालिक पर जानलेवा हमला किया है। हमला भी ऐसा कि जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। घटना देशगांव थाना चौकी की है।
दरअसल, सिर्रा ग्राम में मजदूर जीवन ने अपने खेत मालिक किसान रामकृष्ण पर कुल्हाड़ी से पैर और सिर पर हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि रामकृष्ण का पैर ही कट गया। हमलावर लहुलुहान हालत में मालिक को छोड़कर मौके से भाग निकला।
विवाद की सूचना मिलने ही रामकृष्ण के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसका कटा हुआ पैर साथ में लेकर जिला अस्पताल आए। गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसके सिर पर भी कुल्हाड़ी से वार किए गए थे।