कोयलांचल में आईपीएल माफियाओं के हौसले बुलंद
आईपीएल चरम पर लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं
कोतमा एक माह से चल रहे आईपीएल सट्टे पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से माफियाओं के हौसले बुलंद है आईपीएल सट्टे पर कोयलांचल क्षेत्र के कोतमा, बदरा सहित अन्य जगहों पर सटोरियों का बड़ा नेटवर्क तेजी से सक्रिय है। जिनके द्वारा नगर के युवा एवं व्यापारी पुत्रों को क्रिकेट सट्टे के जाल में फंसाकर बड़े पैमाने पर दांव लगवाते हुए बरबाद किया जा रहा है
एक माह से प्रतिदिन चल रहे लाखों रुपए के सट्टे खिलाए जाने वाले के बाद भी सटोरियों पर कार्यवाही ना होने से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर क्षेत्र के शातिर सटोरियों द्वारा फोन के माध्यम से लाखों की दांव लगवाए जा रहे वही दूसरी ओर ऑनलाइन आईडी बनाकर भी युवाओं के मोबाइल में ही सट्टे का एप देते हुए भविष्य को बिगड़ा जा रहा है। युवा वर्ग अपने मोबाइल में ही सेशन एवं हर बाल पर जीत-हार का दांव लगाते आसानी से चौक चौराहों में नजर आ रहे हैं। कुछ नामी सटोरियों ने पुलिस अधीक्षक के खौफ से नगर को छोड़ते हुए रायपुर, शहडोल एवं अंबिकापुर से आईपीएल सट्टे को संचालित किया जा रहा है। कोयलांचल क्षेत्र में प्रतिदिन
लाखों रुपए की खाई बाजी की जा रही है। क्षेत्र के एक सैकड़ा से ज्यादा युवा एवं व्यापारी सट्टे के दलदल में फंसकर बरबाद होकर कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे है
नगर के नामचीन सटोरियों द्वारा सिंडिकेट बनाते हुए बदरा में मुख्य ठीहा बनाया गया है। जहां सुबह से देर रात तक सट्टे की अवैध गतिविधियां देखी जा सकती है। नगर में चिन्हित एक दर्जन से ज्यादा सटोरियों ने नगर से बाहर जाकर सट्टे का अड्डा बनाया है। जो नई सिम और नया नंबर लेकर खेलने वालों को बांट दिया गया है। बदरा में क्रिकेट सट्टे का बड़ा नेटवर्क बनाया गया है जिसमें नामी लोगों द्वारा गिरोह बनाकर युवा पीढ़ी, व्यापारी एवं कॉलरी श्रमिकों को क्रिकेट सट्टे के जाल में फंसाते हुए लूटा जा रहा है। नगर के स्टेशन चौक, बनिया टोला, बस स्टैंड, टॉकीज रोड, श्रमिक नगर, वार्ड 8, विकासनगर, गोविंदा , लहसूई कैंप सहित अन्य जगहों पर क्रिकेट के बड़े बुकियों के ठीहे बने हुए हैं। जिनपर प्रशासन की नजर ना पड़ना कई सवाल खड़े कर रहे है
-
खाता खोलने वाला गिरोह सक्रिय:
आईपीएल सटोरियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लेनदेन हेतु बोगस खाते खुलवाए जा रहे हैं। कुछ चिन्हित बैंक के कर्मचारियों से सांठगांठ कर युवाओं के खातों का भी उपयोग करना शुरू कर दिया है। बदले में 5 से 15 हज़ार रुपए देकर उनके खातों में लाखों का लेनदेन किया जाता हैं। ट्रांजेक्शन होने के बाद खाते बंद कर दिए जाते हैं नगर के साहू टोला, रेस्ट हाउस रोड, बनिया टोला, विकास नगर के पास खाता खोलने वाले दलाल सक्रिय हैं। जो प्रतिदिन नए-नए लोगों को रुपए का लालच देकर खातों को खुलवाने के लिए कोतमा एवं अन्य जगहों के बैंकों में ले जाते है। कुछ दिनों तक लाखों का लेनदेन करते हुएखाता बंद करा दिया जाता है। पूर्व में एक व्यापारी पुत्र द्वारा फांसी लगाकर मौत को गले लगाया था जिसके परिजन आईपीएल सट्टे में बड़ी रकम हार को कारण बताया गया था। खुलेआम चल रहे आईपीएल सट्टे के चंगुल में फंसकर बाजार के एक बड़े व्यापारी पुत्र के द्वारा भी 10 लाख रुपए हारकर बरबाद होने का मामला सुर्खियों में है। जिसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों के समक्ष करते हुए सटोरियों पर कार्यवाही की मांग की गई है
कई व्यापारियों द्वारा दुकान की पूंजी सट्टे में हारने के बाद परिवार में आए दिन कलह हो रहा है। परेशान होकर परिजनों द्वारा शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास करते हुए आईपीएल सटोरियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है