दीपावली पर डबरा पहुंचे अंतरराष्ट्रीय रेसलर सौरभ गुर्जर
संवाददाता भरत रावत
डबरा। दीपावली के पावन अवसर पर डबरा के गौरव, अंतरराष्ट्रीय रेसलर और अभिनेता सौरभ गुर्जर का विशेष आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने अपने मित्रों से मुलाकात की और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
ग्वालियर ज़िले के डबरा निवासी सौरभ गुर्जर ने देश और विदेश में भारतीय तिरंगा बुलंद किया है। वे WWE (World Wrestling Entertainment) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अपनी दमदार काया व प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है।
सौरभ ने टीवी धारावाहिक महाभारत में “भीम” का किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्धि हासिल की, वहीं उन्होंने ब्रहमास्त्र सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है। दीपावली के अवसर पर वे डबरा स्थित गुरु कृपा पान भंडार पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने मित्रों और शहरवासियों से मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने देश और प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर गुरु कृपा पान भंडार के संचालक राजेश जैन विशेष रूप से मौजूद रहे।
डबरा की मिट्टी से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाले सौरभ गुर्जर युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जिन्होंने मेहनत और लगन से साबित किया है कि सपनों को साकार किया जा सकता है।
भरत रावत, संवाददाता, डबरा


















