अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अंतर्राष्ट्रीय महिला बाल दिवस

अंतर्राष्ट्रीय महिला बाल दिवस

ब्यूरो रिपोर्ट, ब्रजेश कहार

महिला एवं बाल विकास करेली जिला नरसिंहपुर द्वारा 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे सभापति जनपद महिला बाल विकास समिति श्रीमती सीता सिसौदिया जी, अधिवक्ता व समाजसेवी श्रीमती जया शर्मा जी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सुश्री अदिति धुर्वे , आरक्षक श्रीमती निधि तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व सरस्वती वंदना से किया गया, एवं आगन्तुक अथितियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
परियोजना अधिकारी आदित्य मोहन पटेल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि सशक्त समाज के निर्माण के लिए महिलायों का सशक्तिकरण अत्यंत आवश्यक है, महिला बाल विकास विभाग महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयासरत है,आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज मे सशक्त भूमिका निर्वहन करने वाली महिलाओं एवं ICDS सेवाओं में जिनकी उल्लेखनीय भूमिका है ऐसी उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का सम्मान भी किया जा रहा है।इसी क्रम में उपस्थित सभापति सीता सिसौदिया, वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता जया शर्मा, बी एम ओ अदिति धुर्वे व महिला आरक्षक निधि तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इमलिया सुधा ठाकुर व आंगनबाड़ी सहायिका नीतू जाटव तिनसरा को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती जया शर्मा जी द्वारा महिला केंद्रित कानूनों व भारतीय न्याय संहिता में महिलाओं के प्रवेश के प्रावधान विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला व बी एम ओ अदिति धुर्वे द्वारा पी सी पी एन डी टी एक्ट लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के बारे में विस्तार स बताया।महिला आरक्षक निधि तिवारी द्वारा महिलाओं को सायबर फ्राड से बचाव,महिला हेल्प डेस्क,महिला हेल्पलाइन 1090 के बारेमे जागरूक किया।
सभापति महोदया श्रीमती सीता सिसौदिया द्वारा सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर विषय रखा।
कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक मंजू विश्वकर्मा व आभार प्रदर्शन पर्यवेक्षक रेहाना सुल्ताना द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पर्यवेक्षक शिखा जाट, विकासखंड समन्वयक मनीषा साहू, महिला बाल विकास से नरेंद्र मेहरा, वसीम खान,इंद्रदत्त सेवन्हया,अरविंद साहू,रुद्रप्रताप सिंह व विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं,सहायिकाएं व अन्य मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV