अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शहडोल में अंतर्राष्ट्रीय रैटेड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 6 अप्रैल तक

WhatsApp Group Join Now

शहडोल में अंतर्राष्ट्रीय रैटेड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 6 अप्रैल तक

 

अनूपपुर / अंतर्राष्ट्रीय रैटेड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 2 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक श्रेयस रिसार्ट न्यू बाईपास पाली रोड शहडोल में किया जाएगा। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अंतर्गत 14, 17 एवं 19 वर्ष के छात्र/छात्राएं तथा सभी आयु वर्ग के महिला/पुरुष जो शतरंज खेल में रुचि एवं अनुभव रखते हों, तो प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://circlechess.com/registration?id=27736 पर पंजीयन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए श्री अमरजीत सिंह बग्गा के मोबाईल नम्बर 9131732737 पर संपर्क किया जा सकता है। उक्ताशय की जानकारी जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक ने दी है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment