स्थानीय आपदा से प्रभावित बीमित किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर फसल नुकसान की दें सूचना
अनूपपुर 4 नवम्बर 2025/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अनूपपुर की उप संचालक ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 के अंतर्गत जिले के ऐसे किसान जिनके द्वारा फसल बीमा कराया गया है। यदि उनकी खड़ी फसल अथवा कटी फसल में अतिवृष्टि वर्षा, जलभराव ,तेज हवा/तूफान से नुकसान हुआ है,
तो उन्हें स्थानीय आपदा से प्रभावित अपने फसल नुकसान की सूचना कृषि रक्षक पोर्टल हेल्प लाइन नंबर 14447 पर कॉल कर 72 घंटे के अंदर देना अनिवार्य होगा अथवा NCIP portal क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से लॉगिन कर फसल नुकसान की जानकारी फोटो सहित अपलोड कर सूचना बीमा कंपनी को देनी होगी।
उप संचालक द्वारा अपील की गई है कि जिन किसानों द्वारा फसल बीमा कराया गया है, वह फसल नुकसान की जानकारी Help line no. 14447 पर बीमा कंपनी को सूचित अवश्य करें, ताकि उन्हें समय पर आर्थिक सहायता मिल सके।


















