कप्तान साहब के दफ्तर के बाहर भिड़ गए दरोगा जी और सिपाही, मारपीट का वीडियो वायरल
दतिया( झांसी)। इन दिनों पुलिस विभाग में आपसी द्वेष भावना के चलते आरोप- प्रत्यारोप सहित मारपीट जैसी घटनाएं लगातार हो रही है। इसी कड़ी में एसएसपी कार्यालय में सिपाही और दरोगा में जमकर गाली गलौज सहित मारपीट हो गई। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें अलग किया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही अनुज कुमार कार्यालय में कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान एक दरोगा वहां पहुंचा। किसी दस्तावेज को लेकर दोनों में पहले तो तू तू मैं मैं हुई।
इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों कार्यालय के बाहर आ गए और एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। दोनों में मारपीट की घटना से वहां हड़कंप मच गया। मारपीट की घटना होते देख वहां अन्य पुलिस कर्मी आए और दोनों को किसी तरह अलग अलग किया।
विवाद के बाद सिपाही ने दरोगा पर गाली गलौज करने और दरोगा ने सिपाही पर जांच के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया है। बता दें कि दरोगा का एक वीडियो प्रेमनगर थाना में महिला फरियादी के साथ अभद्रता करने का वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। स्नेहा तिवारी सीओ सदर ट्रैफिक झांसी ने दी।