स्टे तार में करंट आ जाने के कारण बाल बाल बचा मासूम बच्चा
रिपोर्टर हुकुम सिंह
नौरोजाबाद जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम नयागांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयागांव के एवं पवन सिंह के घर के बगल से बिजली के खंभा गड़ा है वही कल दिनांक 20 -3- 2025 दिन गुरुवार को शाम 7:30 करीब बच्चे खेल रहे थे, वही आरव सिंह पिता अरुण सिंह उम्र 12 वर्ष में खेलते खेलते बिजली के खंभे में स्टे तार को पकड़ लिया जिसके कारण करंट आ गया, फिर वही पुरुषोत्तम सिंह, पवन सिंह, तीरथ सिंह, मौजूद रहे तो किसी तरह लकड़ी से स्टे से छुड़ाकर जान बचाई, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा दो दिन पहले आए थे और बिजली के खंबे में चढ़कर कनेक्शन तार काटे हैं, जिसके कारण से स्टे में करंट आ जाने के कारण बालक खेलते खेलते चिपक गया था, इसके संबंध में हेल्पलाइन भी ग्रामीणों द्वारा किया गया था लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ है, और बिजली विभाग के जेई साहब शिकायत कटवा दिया,पूरा बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना हुई है।