अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सावधान: साइबर अपराध से सतर्क रहने की दी गई पैरीचूआ के ग्रामीणों को जानकारी

सावधान: साइबर अपराध से सतर्क रहने की दी गई पैरीचूआ के ग्रामीणों को जानकारी

अनूपपुर 1 फरवरी 2025 को साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम पैरीचुआ में ग्रामीण जनों को वर्तमान में बढते साइबर अपराध एवं उसके सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए समस्त ग्राम वासियों को बताया गया कि कोई भी किसी अंजान व्यक्ति को ओटीपी, आधार नंबर,खाता नंबर और अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दे तथा यदि कोई लिंक के.वाय.सी.अपडेट कराने आपके मोबाइल में आता है तो उसे भी शेयर ना करें और यदि कभी आपके साथ में कोई साइबर फ्रॉड हो गया है आपका पैसा निकल गया है तो आप तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर में या www.cybercrime.gov.in में शिकायत दर्ज करा सकते हैं इसके अलावा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर क्राइम ब्रांच के अधिकारी या फिर पुलिस अधिकारी बताकर किसी बच्चे या बच्ची को गिरफ्तार करने के संबंध में फोन आता है और पैसे की मांग करता है तो भी पैसा किसी को भी नहीं देना और यदि कोई मैसेज अकाउंट में पैसे आने का आता है तो सबसे पहले अकाउंट चेक करे, कभी भी अज्ञात व्यक्ति अज्ञात मोबाइल नंबर से अज्ञात फेसबुक या इंस्टाग्राम आईडी के साथ बातचीत या चैटिंग नहीं करना चाहिए, ईनाम,लाटरी फंसने जैसे मैसेज, फोन आने पर उनके झांसे में न आये, और यदि कोई भी सायबर फ्राड,सायबर ब्लेक मेलिंग , फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी हैक होने पर नजदीकी बैंक, पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराये

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV