कोतमा में साइबर संबंधी बढ़ते अपराधों से सुरक्षा संबंधी दी गई जानकारी
कोतमा 10 फरवरी 2025 को साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर संबंधी वर्तमान में बढते साइबर अपराध एवं उसके सुरक्षा के संबंध में महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में , महाविद्यालय के प्राचार्य श्री व्ही.के सोनवानी प्रोफेसर श्री वास्को लकड़ा एवं अन्य शिक्षकगणो तथा दिनांक 11.02.2025 को ज्ञान प्रकाश आईटीआई कोतमा में आईटीआई के संचालक श्री पुष्पेंद्र कुमार जैन, प्राचार्य श्री राजेश सिंह एवं शिक्षकगणों की उपस्थिति में जानकारी दी गई, कि कोई भी किसी अंजान व्यक्ति को ओटीपी, आधार नंबर,खाता नंबर और अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दे तथा यदि कोई लिंक के.वाय.सी.अपडेट कराने आपके मोबाइल में आता है तो उसे भी शेयर ना करें और यदि कभी आपके साथ में कोई साइबर फ्रॉड हो गया है आपका पैसा निकल गया है तो आप तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर में या www.cybercrime.gov.in में शिकायत दर्ज करा सकते हैं, डिजिटल अरेस्टिंग से बचे,इसके अलावा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर क्राइम ब्रांच के अधिकारी या फिर पुलिस अधिकारी बताकर किसी बच्चे या बच्ची को गिरफ्तार करने के संबंध में फोन आता है और पैसे की मांग करता है तो भी पैसा किसी को भी नहीं देना , और यदि कोई मैसेज अकाउंट में पैसे आने का आता है तो सबसे पहले अकाउंट चेक करे, कभी भी अज्ञात व्यक्ति, अज्ञात मोबाइल नंबर से अज्ञात फेसबुक या इंस्टाग्राम आईडी के साथ बातचीत या चैटिंग नहीं करना चाहिए, ईनाम,लाटरी फंसने जैसे मैसेज, फोन आने पर उनके झांसे में न आये, और यदि कोई भी सायबर फ्राड,सायबर ब्लेक मेलिंग , फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी हैक होने पर नजदीकी बैंक, पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराये, सभी विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें कि संबंध में पंपलेट भी दिया गया