अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सूचना केंद्र वाचनालय संस्कार केंद्र का संचालन कर उद्घाटन किया गया

सूचना केंद्र वाचनालय संस्कार केंद्र का संचालन कर उद्घाटन किया गया

जमुना कोतमा सर्वप्रथम नगर विकास प्रस्फुटन समिति पसान नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरतराई के सहयोग से जन सूचना केंद्र/वाचनालय/संस्कार केंद्र का संचालन कर उद्घाटन किया गया

सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता भेंट किया गया तत्पश्चात सभी का उद्बोधन सुना गया इसके उपरांत सीएमसीएलडीपी छात्रों द्वारा शराबबंदी को लेकर एक गीत प्रस्तुत किया गया सभी का आभार व्यक्त किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ

उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बरतराई के सरपंच कुंवर सिंह मुख्य अतिथि सचिव श्रवण द्विवेदी ,उपसरपंच रामावतार , पंच बेला बाई प्रस्फुटन समिति चुकान के प्रतिनिधि बेसहान प्रजापति, प्रस्फुटन समिति बरतराई से विनोद कुमार परामर्शदाता श्रीमती शिवानी सिंह,श्रीमती कृष्णा देवी एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र शुभम, शुभांशी,दुर्गा, रेखा,त्रिवेणी,निशा, अंजली नवांकुर संस्था पसान के प्रतिनिधि विजय जायसवाल विकास कुमार, मनीषा, अंकुश कुमार, एवं अन्य ग्राम वासी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV