झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, धान की फसल पर इंद्रदेव की कृपा
अयोध्या बी.एल. सिंह
अनूपपुर= अचानक आए मौसम में बदलाव और झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। जहां एक ओर जिले में सूखे की आशंका से किसान चिंतित नजर आ रहे थे, वहीं अब प्रतिदिन हो रही वर्षा ने उनकी सारी चिंताओं को दूर कर दिया है। किसानों का कहना है कि इस वर्ष भीषण गर्मी के चलते उन्होंने अच्छी पैदावार की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी, लेकिन इंद्रदेव की मेहरबानी से हालात पूरी तरह बदल गए। समय-समय पर हुई बारिश ने धान की फसल को संजीवनी प्रदान कर दी है
किसान रामकुमार पटेल बताते हैं कि “जब-जब खेतों को पानी की जरूरत पड़ी, तभी बारिश हुई। यह इंद्रदेव की ही कृपा है कि इस बार धान की फसल सुनहरी नजर आ रही है।” वहीं श्यामलाल बर्मन का कहना है कि “अब तक की बारिश ने हमारी सारी चिंता दूर कर दी है। इस बार उपज भी अच्छी होगी और बाजार में सही दाम भी मिलेगा।”
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बारिश से जिलेभर की धान फसल को विशेष लाभ हुआ है। खेतों में नमी बढ़ने से पौधे मजबूत हुए हैं और आने वाले दिनों में बंपर उत्पादन की उम्मीद है। कुल मिलाकर,अचानक हुए मौसम के बदलाव ने किसानों को नई ऊर्जा और उम्मीद से भर दिया है। जिले का किसान समुदाय अब पूरी तरह प्रसन्न और संतुष्ट नजर आ रहा है।


















