इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी: डायरेक्टर के पास ‘किल यू कील’ से संबंधित आया मेल
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर धमकी मिली है। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के बैकयार्ड में बारूद रखे होने की धमकी भरा मेल मिला। जिसके बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विमानतल की छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश में फर्जी मेल के जरिए धमकी मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी से सामने आया है। इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है। बताया जा रहा है कि यह मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर आया है।