टेक ऑफ करते ही नीचे जाने लगा इंडिगो का प्लेन, यात्रियों में मची चीख पुकार
लखनऊ। इस समय विमान हादसों को लेकर सभी लोग सहमे हुए है। गोवा से लखनऊ आ रही फ्लाइट में यात्री सहम गए थे। फ्लाइट में एक पत्रकार अल्हमरा खान जॉली भी थी, उंन्होने एक वीडियो मैसेज बनाकर पोस्ट किया और फ्लाइट के भीतर की आपबीती को साझा किया।
हिचकोले खाते हुए आई फ्लाइट
दरअसल गोवा के लिए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सीधी विमान सेवा है। ऐसे ही गोवा से भी लखनऊ के लिए ये सुविधा उपलब्ध है। लेकिन गोवा से लखनऊ के लिए 6E6811 में यात्री जब यात्रा करना शुरू किए तो विमान उठापटक होने लगा। पहले तो बताया गया कि खराब मौसम के कारण ये तर्बुलेन्स है। लेकिन असल वजह कुछ और ही थी।