भगवान ओंकारेश्वर को अर्पित फूलों से बन रही अगरबत्ती और धूपबत्ती, कलेक्टर की पहल से महिलाओं की आय में भी हो रही वृद्धि
ओंकारेश्वर. भगवान ओंकारेश्वर को अर्पित किए गए फूलों की महक से देशभर में घर और मंदिर महकेंगे. भगवान पर चढ़े फूलों से धूप, अगरबत्ती, तिलक बनाने का काम प्रशासन ने समूह के जरिए किया है. ओंकारेश्वर के शिवशक्ति स्व-सहायता समूह ने इको निर्मित पुष्पांजलि अगरबत्ती बनने का काम शुरू कर दिया है. इसकी पैकिंग भी हो चुकी है. अब इसके बिक्री की तैयारी है.
खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए रोज 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु ओंकारेश्वर आते हैं. विशेष पर्व, अमावस्या, पूर्णिमा पर यह संख्या 1 लाख से ज्यादा हो जाती है. रोज भगवान को एक क्विंटल से ज्यादा फूल चढ़ते हैं. अब ये फूल बेकार नहीं जाएंगे