रेलवे मजदूर काँग्रेस शाखा अनूपपुर में नवीन कार्यालय का लोकार्पण एवं श्री सत्यनारायण कथा संपन्न
अनूपपुर। साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर काँग्रेस शाखा अनूपपुर के नवीन कार्यालय का लोकार्पण समारोह बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ वास्तु पूजन एवं श्री सत्यनारायण महाराज की कथा से हुआ, जिसमें साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर काँग्रेस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा-अर्चना कर भाग लिया और फीता काटकर नवीन भवन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पूर्व शाखा सचिव रामदास राठौर ने वर्तमान शाखा सचिव जंयतो दास को कार्यालय कक्ष की कुर्सी पर सुशोभित कर अभिनंदन किया। समारोह में संगठन के सभी शाखा पदाधिकारी, सदस्य एवं रेलवे परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।अंत में दीप प्रज्वलन कर सभी ने संगठन की प्रगति और एकता की कामना की।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
इस पावन अवसर पर साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर काँग्रेस शाखा, अनूपपुर की ओर से समस्त रेलकर्मी परिवार को दीपावली की मंगलकामनाएँ प्रेषित की गईं।


















