निःशुल्क जल मंदिर का शुभारंभ
[ शैलेन्द्र जोशी ]
धार, आज पाटीदार चौराहे पर नगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा गर्मी के शुरुआत में ही अधिक गर्मी से आम जानता को निजात दिलाने के लिए निःशुल्क जल मंदिर का शुभारंभ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा कर किया । इस अवसर पर डॉ. अशोक शास्त्री ने बताया की जल दान को पुराणो तथा धर्म ग्रन्थो मे महा दान बताया स्वर्ण दान से अधिक महत्व है जल दान का
में जहां भी पीने के जल की समस्या होगी वहां भी प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी साथ ही पूरे जिले में एसोसिएशन के माध्यम से निःशुल्क प्याऊ का संचालन किया जाएगा । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विनीत खत्री, सचिव पंकज बोराना, कोषाध्यक्ष मुकेश राठौर, सुजीत ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे केमिस्ट उपस्थित थे । उक्त जानकारी अभिजित वैद्य ने दी ।