अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 22 को
– नगर परिषद डूमरकछार क्षेत्रांतर्गत मुख्य पण्डाल पौराधार मे संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य (हसदेव क्षेत्र), फ्रेंड्स यूनियन क्लब पौराधार एवं नगर परिषद डूमरकछार के सहयोग से अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विभिन्न प्रदेशों के टीमें भाग लेंगी। प्रमुख प्रतिभागी टीमों में रायबरेली (उत्तरप्रदेश), उत्तराखंड,छत्तीसगढ़, हरियाणा,आंध्रप्रदेश/केरल, रेलवे लखनऊ,आर्मी टीम सागर (म.प्र.) आर्मी टीम रांची (झारखण्ड) की टीमें शामिल होंगी
प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम 22 जनवरी से प्रारंभ होगा जिसका समापन 25 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है । प्रतियोगिता के आयोजन और सफल संचालन के लिए समितियां बनाई गई हैं जिनके पदाधिकारियो को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं हैं।इस आयोजन को लेकर स्थानीय खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है
विशेष व्यवस्था और आयोजन की तैयारियां
आयोजकर्ता संयुक्त सलाहकार समिति, फ्रेंड्स यूनियन क्लब, एवं नगर परिषद डूमरकछार द्वारा खेल ग्राउंड मे तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है।प्रतियोगिता के दौरान महिला दर्शकों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। डूमरकछार (पौराधार) सहित कोयलांचल और जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता एक विशेष अवसर है। स्थानीय स्तर पर इतने बड़े आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा,बल्कि दर्शकों को भी उच्च स्तरीय बालीबॉल प्रतियोगिया देखने का मौका मिलेगा