त्योहारों के मद्दे नजर भालूमाडा पुलिस ने कस्बा में निकाला पैदल फ्लैग मार्च
त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस ने थाना भालूमाड़ा अंतर्गत मजदूर चौक चम्मच चौक भालूमाड़ा एवं जमुना कॉलोनी कोऑपरेटिव चांदनी चौक गणेश चौक में आने वाले त्योहारों को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च में उपस्थित कोतमा एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य एवं थाना प्रभारी भालूमाड़ा प्रभारी संजय खलको एवं थाना का समस्त बल उपस्थित रहा